भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हुआ। बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया जिसके बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार यानी आज इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में 5वीं […]
भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हुआ। बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया जिसके बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। बता दें कि राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार यानी आज इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में 5वीं कक्षा के 12 लाख से अधिक और 8वीं कक्षा के 11 लाख से अधिक बच्चे सहित करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। हालांकि, विद्यार्थी दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर लागइन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और अंकों का विवरण डाउनलोड कर सकेंगे।
8वीं कक्षा के नतीजों में भी नरसिंहपुर प्रदेश में अव्वल रहा, जहां के 98.35 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। आलीराजपुर के 96.62% छात्रों ने सफलता पाई और यह जिला सेकेंड नंबर पर रहा। इसके उपरांत झाबुआ- 96.42%, बड़वानी- 95.11%, सीहोर- 96.10%, अनूपपुर- 95.95%, डिंडोरी- 94.79%, मंडला- 94.74%, छिंदवाड़ा- 94.69% और बुरहानपुर- 93.22% जैसे जिले रहे। पांचवीं और आठवीं कक्षा में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। पांचवी में जहां 92.41 प्रतिशत बालिकाएं पास हुईं वहीं बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.62 रहा । वही आठवीं में 89.56 प्रतिशत बालिकाएं सफल रहीं और 85.94 प्रतिशत बालक पास हुए हैं।
आनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
5वीं-8वीं के परीक्षार्थी निम्न प्रक्रिया के जरिए अपना रिजल्ट आनलाइन देख सकते हैं।
मार्कशीट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।