Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • टायर फटने से बेकाबू हुआ Indian Army का ट्रक, बस से टकराया, 2 जवान समेत 5 की मौत

टायर फटने से बेकाबू हुआ Indian Army का ट्रक, बस से टकराया, 2 जवान समेत 5 की मौत

भोपाल। भोपाल से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. कमला बस ट्रेवल्स से आर्मी का एक ट्रक टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 जवान भी शामिल हैं. वहीं 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. घटना भोपाल गुना हाईवे न. 46 पर पीलुखेडी […]

Advertisement
  • May 13, 2024 6:49 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। भोपाल से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है. कमला बस ट्रेवल्स से आर्मी का एक ट्रक टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 जवान भी शामिल हैं. वहीं 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है. घटना भोपाल गुना हाईवे न. 46 पर पीलुखेडी के पास की है.

टायर फटने के कारण हुआ हादसा

बता दें कि घटना टायर फटने के कारण हुआ. बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में ओसवाल फैक्ट्री के सामने सड़क हादसा हुआ है. आर्मी के ट्रक का टायर फट गया, जिससे यात्री चालक नियंत्रण खो बैठा और यह ट्रक कमला यात्री बस से जा टकरा गया. इस हादसे में बस में सवार 3 यात्री और 2 आर्मी जवान की मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घायलों को रेफर किया भोपाल

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डॉयल 100 और 108 को सूचना दी. मौके पर प्रशासनिक ऑफिसर सहित डॉयल 100 व 108 वाहन पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से बस में से घायलों को बाहर निकाला और भोपाल के लिए रेफर किया गया है. घटना के बाद कई देर रात नेशनल हाईवे 46 पर जाम के हालात भी गए थे.


Advertisement