Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, आधा शरीर खाया

बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत, आधा शरीर खाया

भोपाल। भोपाल के वन क्षेत्र से पहली बार ऐसी घटना सामने आई है कि बाघ ने इंसान को मारकर खा लिया गया। यह घटना रायसेन जिले के नीमखेड़ा की है। इससे आस-पास के गांव में डर का माहौल बना हुआ है. इंसान पर हमले की पहली घटना राजधानी भोपाल के वन क्षेत्र के औबेदुल्लागंज में […]

Advertisement
  • May 16, 2024 7:42 am IST, Updated 9 months ago

भोपाल। भोपाल के वन क्षेत्र से पहली बार ऐसी घटना सामने आई है कि बाघ ने इंसान को मारकर खा लिया गया। यह घटना रायसेन जिले के नीमखेड़ा की है। इससे आस-पास के गांव में डर का माहौल बना हुआ है.

इंसान पर हमले की पहली घटना

राजधानी भोपाल के वन क्षेत्र के औबेदुल्लागंज में चिकलोद सीमा पर बाघ ने एक स्थानीय पर हमला कर दिया,जिसके बाद बाघ ने उनके आधे शरीर को खा लिया.वन विभाग के अधिकारियो के मुताबिक इंसान पर हमले करने की बाघ की यह पहली घटना दर्ज हुई है.इस घटना के बाद से पास के इलाके में डर का माहौल जारी है.जानकारी के मुताबिक रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरी केसरी के जंगल में नीमखेड़ा का निवासी मनीराम जाटव जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे.इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया, और उनके नीचे के आधे शरीर को खा गया.

8 लाख रुपये मुआवज़ा देने का ऐलान

वन विभाग के मुताबिक संबंधित क्षेत्र में दो बाघो का मूवमेंट है.स्थानीय लोगो को जंगल में ना जाने के लिए सूचना भी दी गई है.वन विभाग की तरफ से मृतक के घरवालो को 8 लाख का मुआवज़ा देने का वायदा किया है.वन विभाग के अधिकारी जंगल में बाघ की तलाश कर रहे है.


Advertisement