Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Today Weather Update: MP में हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, बढ़ा तापमान

Today Weather Update: MP में हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, बढ़ा तापमान

भोपाल। प्रदेश में मार्च के महीने में बदलाव साफ देखा जा रहा है। तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पूर्वी हवाओं के चलते एमपी में आसमान साफ हो गया है और धूप निकल रही है। जिस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि प्रदेश का सबसे गर्म जिला नरसिंहपुर रहा। […]

Advertisement
  • March 9, 2024 5:37 am IST, Updated 12 months ago

भोपाल। प्रदेश में मार्च के महीने में बदलाव साफ देखा जा रहा है। तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं पूर्वी हवाओं के चलते एमपी में आसमान साफ हो गया है और धूप निकल रही है। जिस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि प्रदेश का सबसे गर्म जिला नरसिंहपुर रहा। आज भी प्रदेश में धूप खिली रहेगी।

नरसिंहपुर में 34 डिग्री के पार

एमपी में पूरब की ओर से आ रही हवाओं की वजह से मौसम का रुख बदल गया है। जिसकी वजह से प्रदेश भर के लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। बता दें कि पिछले दो दिन से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के रतलाम और नरसिंहपुर जिले का पारा 34 डिग्री के पार रहा। नरसिंहपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। विभाग ने 10 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

प्रदेश में ठंड हो रही है गायब

एमपी में ठंड गायब हो रही है. हालांकि राज्य में उत्तर- पूर्व की ओर से आ रही हवा के कारण कहीं- कहीं पर हल्का बादल छाया रहेगा। विभाग ने बताया है कि 10 मार्च यानि की कल के बाद प्रदेश के तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने मिलेगी।


Advertisement