Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Today Weather Update: MP में कल से बढ़ सकती है गर्मी, कुछ जगहो पर छिटपुट बारिश

Today Weather Update: MP में कल से बढ़ सकती है गर्मी, कुछ जगहो पर छिटपुट बारिश

भोपाल। एमपी में कभी बारिश तो कभी गर्मी का दौर जारी है. वहीं सोमवार यानी आज को नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं अब राज्य के बाकी इलाकों में तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक […]

Advertisement
  • April 29, 2024 2:59 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। एमपी में कभी बारिश तो कभी गर्मी का दौर जारी है. वहीं सोमवार यानी आज को नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं अब राज्य के बाकी इलाकों में तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक पहुंच सकता है. लू का प्रकोप भी जारी रहेगा.

कैसा रहेगा एमपी का मौसम

आईएमडी के मुताबिक सोमवार को नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। बाकी शहरों में अब तापमान बढ़ेगा. अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 4 मई को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के बाद 5 मई से तापमान एक बार फिर थोड़ा गिरना शुरू हो जाएगा.

प्रदेश में कल से बढ़ सकती है गर्मी

आईएमडी के मुताबिक मई महीने में धूप तेज रहने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर-चंबल में पड़ सकती है. वहीं, शिवपुरी, छतरपुर, निवाड़ी, नौगांव, खरगोन, बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में गर्मी बढ़ेगी. कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.


Advertisement