भोपाल। एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बता दें कि प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज यानि की 19 मार्च को प्रदेश के डिंडौरी, मंडला और सिवनी में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा छिंदवाडा, जबलपुर […]
भोपाल। एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। बता दें कि प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज यानि की 19 मार्च को प्रदेश के डिंडौरी, मंडला और सिवनी में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा छिंदवाडा, जबलपुर सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग ने प्रदेश के सिवनी, डिंडोरी और मंडला में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अनूपपुर, शहडोल, बैतूल, छिंदवाडा, जबलपुर, पांडुर्णा और बालाघाट जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जबकि रीवा संभाग के जिलों में नर्मदापुरम, उमरिया कटनी, बैतूल,पन्ना, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, सागर, नरसिंहपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
बारिश के कारण किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। बता दें कि इस समय गेहूं, चना, सरसों जैसी कई फसलें पकने लगी हैं और ये खेतों में खड़ी है. ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि से इन फसलों को काफी नुकसान होगा. जिस कारण किसानों काफी परेशानी हो रही है।