Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Weather: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, न्यू ईयर के साथ सर्दी और कोहरे की एंट्री, बूदा-बांदी का अलर्ट जारी!

MP Weather: मौसम ने अचानक बदला मिजाज, न्यू ईयर के साथ सर्दी और कोहरे की एंट्री, बूदा-बांदी का अलर्ट जारी!

भोपाल। न्यू ईयर के साथ मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है जिसके चलते घने कोहरे ने आमजन की परेशानियां बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी किया है। कड़ाके की पड़ेगी ठंड न्यू ईयर की शुरुआत के साथ ही एमपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के […]

Advertisement
  • January 1, 2024 4:24 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। न्यू ईयर के साथ मौसम ने अचानक मिजाज बदल लिया है जिसके चलते घने कोहरे ने आमजन की परेशानियां बढ़ा दी है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी किया है।

कड़ाके की पड़ेगी ठंड

न्यू ईयर की शुरुआत के साथ ही एमपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिविलिटी बेहद कम हो गई है। 2024 के पहले ही दिन मौसम विभाग ने पारा गिरने का अनुमान जताया है इसके साथ ही कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कई शहरों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। सर्द हवाओं के चलते एमपी के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कोहरे और शीतलहर की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। IMD के मुताबिक टीकमगढ़ और खजुराहो तीव्र शीतल रहने वाला है।

कोहरे का अलर्ट जारी

कोहरे की वजह से एमपी के शहरों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 12 से 18 घंटे तक लेट चल रही हैं। IMD के मुताबिक आज सीहोर, भोपाल, ग्वालियर, सागर, चंबल, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, भिंड, मुरैना, दतिया, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, मंडला और आगर मालवा जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

बारिश की संभावना

29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो गया है, जिसके चलते मौसम मे बदलाव देखने को मिलेगा। 4 जनवरी तक बादल छाये रहेंगे, इसी बीच हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने सागर, जबलपुर, रीवा संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आासार हैं।

दतिया रहा सबसे ठंडा


रविवार को प्रदेश के सभी संभागों का मौसम शुष्क बना रहा। न्यूनतम तापमान दतिया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं छतरपुर के नौगांव में 7.9 डिग्री, वहीं शहडोल में 8.3, खजुराहो में 8 और रीवा में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। दिन में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Advertisement