Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Weather: मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट, 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी

MP Weather: मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट, 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी

भोपाल। एमपी में पिछले करीब 15 दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो वहीं कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने किसानों को काफी परेशानियों में डाल दिया है। मौसम विभाग ने भी अगले […]

Advertisement
  • April 25, 2024 3:03 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। एमपी में पिछले करीब 15 दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ओर जहां प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है तो वहीं कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने किसानों को काफी परेशानियों में डाल दिया है। मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई इलाकों में विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है.

इन शहरों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज 25 अप्रैल को भोपाल, हरदा, उज्जैन, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, रायसेन, दमोह, सागर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ हरदा, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, खरगोन, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़ इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही इन्हीं जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, कई इलाकों में विभिन्न हिस्सों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है.

35 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की माने प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. यही कारण है कि IMD की तरफ से नया अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के मुताबिक 24, 25 और 26 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत 35 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अनुमान जताया कि प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है


Advertisement