भोपाल। एमपी में मौसम अब अपना कहर दिखाने लगा है. मौसम के कई सिस्टम सक्रिय होने के वजह से पूरे प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते दिन रीवा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा. इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा. मौसम […]
भोपाल। एमपी में मौसम अब अपना कहर दिखाने लगा है. मौसम के कई सिस्टम सक्रिय होने के वजह से पूरे प्रदेश भर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते दिन रीवा में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा. इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा.
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रीवा में दर्ज किया गया. वैसे मौसम विज्ञानी इसे राहत भी बताते हैं. उनका कहना है कि हवाओं में कुछ नमी है. जिसके कारण तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो रही है. इससे प्रदेश में लू भी नहीं चल पा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. ग्वालियर-चंबल , खरगोन, निवाड़ी, बड़वानी, शाजापुर, राजगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां, नौगांव, शिवपुरी, छतरपुर, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं, 4 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंच रहा, जिससे 5-6 मई से तापमान में फिर गिरावट आएगी और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके असर से 5 व 6 मई को वर्षा हो सकती हैं.