Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Weather Alert: मौसम दिखाएगा दो रूप, कहीं चलेगी लू, कहीं मिलेगी हीटवेव से राहत

MP Weather Alert: मौसम दिखाएगा दो रूप, कहीं चलेगी लू, कहीं मिलेगी हीटवेव से राहत

भोपाल। एमपी में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होगी। फिलहाल कुछ स्थानों पर पश्चिमी और कुछ जगहों पर दक्षिण-पश्चिम की ओर हवाएं बह रही हैं. ये हवाएं अपना ज्यादा असर दक्षिणी हिस्सों में दिखा रही हैं. इस वजह से अब प्रदेश में दो तरह के मौसम दिखाई दे रहे हैं. आईएमडी के […]

Advertisement
  • May 30, 2024 3:22 am IST, Updated 9 months ago

भोपाल। एमपी में आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट होगी। फिलहाल कुछ स्थानों पर पश्चिमी और कुछ जगहों पर दक्षिण-पश्चिम की ओर हवाएं बह रही हैं. ये हवाएं अपना ज्यादा असर दक्षिणी हिस्सों में दिखा रही हैं. इस वजह से अब प्रदेश में दो तरह के मौसम दिखाई दे रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक उत्तरी मध्य प्रदेश में तीव्र लू और लू के आसार हैं. जबकि, दक्षिणी एमपी में लू की स्थिति नहीं है. विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने भी आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. यह जल्द उत्तर भारत की ओ आ जाएगा. इसके आने से हवाओं का रुख पूरी तरह बदल जाएगा. हवाओं का रुख बदलने से पारा गिर जाएगा.

दतिया रहा सबसे गर्म

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दतिया में दर्ज किया गया। 29 मई को यहां पारा 47.9 डिग्री सेल्सियस था। दतिया के साथ-साथ दूसरे नंबर पर खजुराहो रहा। यहां तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने 30 मई को सीधी, ग्वालियर, टीकमगढ़, दतिया, भिंड, सिंगरौली, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, छतरपुर, मैहर में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. जबकि, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, खंडवा, खरगौन, आगर-मालवा, मंदसौर, शाजापुर, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर,कटनी, पन्ना, अनूपपुर, शहडोल, सागर जिलों में हीट वेव का अलर्ट है. मौसम विभाग का कहना है कि उमरिया गुना और दमोह जिले में हीट वेव के साथ-साथ रातें भी गर्म रहेंगी.

नौतपा के 5वें दिन यानी 29 मई को भी सूरज के तल्ख तेवर देखने को मिले.

खजुराहो 47.4 डिग्री
सतना 46.7 डिग्री
सीधी 46.6 डिग्री
दतिया 47.9 डिग्री
ग्वालियर 46.4 डिग्री
रीवा 46.2 डिग्री


Advertisement