Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज बोले, राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए

MP News: सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज बोले, राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए

भोपाल। प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पार्टी द्वारा जनवरी में अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज राहुल गांधी की […]

Advertisement
  • March 5, 2024 11:38 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी पार्टी द्वारा जनवरी में अयोध्या मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा के निमंत्रण को स्वीकार नहीं करने के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

सीएम यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार दोपहर ढाई बजे उज्जैन पहुंची। राहुल गांधी ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। इसके बाद वह फिर से रोड शो करेगे। राहुल गांधी पर सीएम यादव ने तंज कसा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है, मैं उन्हें इसकी शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें पश्चाताप भी करना चाहिए कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था। वे जनता से माफी मांगे।’

‘भगवान सद्बुद्धि दें’

सीएम यादव ने आगे कहा, ”मैं कामना करता हूं कि उन्हें भगवान के दर्शन मिलें। भगवान उन्हें मध्य प्रदेश की धरती पर सद्बुद्धि दें। उन्हें इस बात का भी अफसोस होना चाहिए कि उनकी पार्टी ने भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण क्यों अस्वीकार कर दिया। उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए।”


Advertisement