Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP News: अनूपपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 66 लाख का माल जब्त

MP News: अनूपपुर पुलिस को मिली कामयाबी, 66 लाख का माल जब्त

भोपाल। अनूपपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन क्विंटल गांजा समेत करीब 66 रुपये कीमत की मशरूका जब्त की है। एसडीओपी के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान अनूपपुर एसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से […]

Advertisement
MP News: Anuppur police got success, seized goods worth 66 lakhs
  • August 28, 2023 3:42 pm IST, Updated 1 year ago

भोपाल। अनूपपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन क्विंटल गांजा समेत करीब 66 रुपये कीमत की मशरूका जब्त की है।

एसडीओपी के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान

अनूपपुर एसपी शिवकुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक चार पहिया वाहन में गांजा लोड़कर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रास्ते अनूपपुर की बॉर्डर में आएगा। मिली सूचना के आधार पर एसडीओपी (SDOP) पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. करनपठार थाना प्रभारी सोने सिह परस्ते ने टेढ़ी तिराहा लालपुर के पास रास्ते पर घेराबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी करने लगे।

लाखों का गांजा, मोबाइल और पिकअप जब्त

वाहन चेकिंग के दौरान वहां से गुजर रही सफेद रंग की पिकअप नंबर CG-13-L-6731 को रुकवाया और तलाशी शुरू की। इस दौरान गाड़ी आरोपी सुरेश रजवाड़े रांगपारा गांव का रहने वाला और ईश्वर रजवाड़े निवासी खोपा जिला सूरजपुर के कब्जे से 4 बोरों में 1,024.50 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 14 लाख 94 हजार रुपये और दो नग मोबाइल कीमती 40 हजार नगद बरामद हुआ। जब्त पिकअप CG-13-L-6731 कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।


Advertisement