Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP Board Result 2024 Topper List: दसवीं में अनुष्का ने किया टॉप, 12वीं के जयंत ने बाजी मारी

MP Board Result 2024 Topper List: दसवीं में अनुष्का ने किया टॉप, 12वीं के जयंत ने बाजी मारी

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी MPBSE ने एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के साथ ही TOPERS लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके अलावा कक्षा दसवीं का पास परसेंटेज भी जारी कर दिया गया है. छात्र जो भी MPBSE 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के […]

Advertisement
  • April 24, 2024 11:23 am IST, Updated 12 months ago

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी MPBSE ने एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के साथ ही TOPERS लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके अलावा कक्षा दसवीं का पास परसेंटेज भी जारी कर दिया गया है. छात्र जो भी MPBSE 10वीं की परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के जरिए टॉपर्स लिस्ट भी चेक कर सकते हैं. दसवीं में टॉप किया अनुष्का अग्रवाल ने और बारहवीं के टॉपर जयंत यादव रहे.. एमपी बोर्ड में कक्षा दसवीं में 9.46 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें 63.29 फीसदी बच्चें पास हुए।

12वीं के टॉपर

बारहवीं में पिछले साल प्रिंसि खेमासरा ने 492 अंकों के साथ COMMERCE में टॉप किया था. अनुज कुमार ने 494 अंकों के साथ एग्रीकल्चर में, मौलि नेमा ने 489 अंकों के साथ ह्यूमेनिटीज में, विकास ने 491 अंकों के साथ साइंस-बायो में, नारायण शर्मा ने 488 अंक के साथ साइंस-मैथ्स में और कंचन ने 460 अंकों के साथ फाइन आर्ट्स और होम साइंस में टॉप किया था.

इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक

रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। इन्हें चेक करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने LOG-IN डिटेल्स डालने होंगे.

पिछले सालों में कैसे रहे नतीजे
पिछले सालों में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कुछ ऐसे रहे.

दसवीं का रिजल्ट

साल 2023 – 63.21%

साल 2022 – 59.54%

साल 2021 – 100%

साल 2020 – 62.84%

साल 2019 – 61%

कैसा रहा बारहवीं का रिजल्ट

साल 2023 – 55.28%

साल 2022 – 72.72%

साल 2021 – 100%

साल 2020 – 68.81%

साल 2019 – 72.37%


Advertisement