भोपाल। एमपी बोर्ड ने कल बीती शाम 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. वहीं, जयंत यादव ने 487 नंबरों के साथ 12वीं परीक्षा में बाजी मारी। इस साल 16 लाख से ज्यादा […]
भोपाल। एमपी बोर्ड ने कल बीती शाम 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. वहीं, जयंत यादव ने 487 नंबरों के साथ 12वीं परीक्षा में बाजी मारी। इस साल 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी।
अगर आप भी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, तो बोर्ड द्वारा एक और व्यवस्था की गई है. बोर्ड ने Compartment Exam 2024 आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया है. जो बच्चे एक या दो विषयों में पास होने मे सफल नहीं हो पाएं हैं वो इस परीक्षा में आवेदन करके एक बार और प्रयास कर सकते हैं। छात्र कक्षा 10, 12 के लिए एमपीबीएसई परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की पूरक परीक्षा के लिए आवेदन 9 जून से शुरू होंगे. इस वर्ष एमपी बोर्ड 2024 कक्षा 10 की पूरक परीक्षा में कुल 1,00,377 छात्र उपस्थित होंगे. पूरक श्रेणी के छात्रों में, 49,877 छात्र और 50,500 छात्राएं हैं. इसके लिए आवेदन 9 जून से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई में आएंगे. इसकी परीक्षा अगस्त माह में संचालित कराई जाएगी. आपका साल बच सकता है।
आपको बता दें कम्पार्टमेट 2024 में अगर आप अप्लाई कर रहें तो और एक विषय में आप फेल हैं तो आपको 350 रूपए शुल्क के साथ 25 रूपए पोर्टल फीस देनी होगी. अगर आप दो विषय में फेल हैं तो फीस दोगुनी हो जाएगी. इसके आवेदन के लिए आपको अपनी बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, बोर्ड रिजल्ट, फोटो और पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा. इन्हीं डॉक्युमेंट की मदद से आप Compartment Exam 2024 के लिए आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का भी आयोजन कराया जायेगा, जिसके लिए आवेदन 09 जून से किया जायेगा. जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में पास नही है या उनके उम्मीद से कम नंबर आये है वे छात्र कम्पार्टमेट इग्जाम 2024 में शामिल हो सकते है.