भोपाल। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में शनिवार को धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस मौके पर कार्तिक आर्यन के चाहने वाले बड़ी संख्या में ग्वालियर स्थित रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इसके ट्रेलर […]
भोपाल। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी चंदू चैंपियन का ट्रेलर ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में शनिवार को धूमधाम से लॉन्च किया गया. इस मौके पर कार्तिक आर्यन के चाहने वाले बड़ी संख्या में ग्वालियर स्थित रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे। कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इसके ट्रेलर को देखकर सभी ने जमकर तारीफ की और सुपरहिट होने की बात भी कही.
कार्तिक ग्वालियर पहुंचे, एयरपोर्ट पर उन्हें देखने और विश करने के लिए लोग उमड़ पड़े, इसके बाद शहर में सड़कों पर जहां से अभिनेता का काफिला गुजरा, फैंस वहां-वहां मौजूद रहे. फैंस अपने हाथ में Chandu Champion का बैनर पकड़े कार्तिक का नाम लेकर चिल्लाते नजर आए. कार्तिक भी अपने ग्रैंड वेलकम को देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। उन्होंने अपने फैंस को हाथ हिलाकर ना केवल ग्रीट किया. ऑटोग्राफ भी दिए और SELFI भी क्लिक करवाई। कार्तिक आर्यन की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में शहर के लोग रूप सिंह स्टेडियम में पहुंचे। स्टेज पर अभिनेता कार्तिक आर्यन को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए.