Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 4 धाम यात्रा पर निकले एमपी के श्रद्धालुओं से हरिद्वार में हाथापाई, प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने पीटा

4 धाम यात्रा पर निकले एमपी के श्रद्धालुओं से हरिद्वार में हाथापाई, प्रसाद न खरीदने पर दुकानदारों ने पीटा

भोपाल। चार धाम यात्रा पर रवाना हुए बैतूल के कुछ श्रद्धालुओं के साथ हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर परिसर में दुकानदारों ने मारपीट कर दी। बताया जाता है कि दुकानदारों ने पहले तो मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। जब श्रद्धालुओं ने मना किया तो दुकानदार उनके […]

Advertisement
  • May 16, 2024 8:00 am IST, Updated 9 months ago

भोपाल। चार धाम यात्रा पर रवाना हुए बैतूल के कुछ श्रद्धालुओं के साथ हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर परिसर में दुकानदारों ने मारपीट कर दी। बताया जाता है कि दुकानदारों ने पहले तो मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं पर जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। जब श्रद्धालुओं ने मना किया तो दुकानदार उनके साथ बदसलूकी करने लगे। दुकानदारों ने मिलकर उनकी पिटाई की और कपड़े तक फाड़ दिए गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दुनानदारों ने श्रद्दालुओं से की मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल चौकरने निवासी रतिन सिटी सेक्टर -ए, बैतूल एमपी में शासकीय सेवा में कार्यरत हैं। वे अपने भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने निकले हैं। इसी दौरान हरिद्वार पहुंचने पर वे मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो परिसर में 10-12 दुकानदारों ने उन्हें घेर लिया और जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया। मना करने पर दुकानदारों ने मिलकर राहुल चौकरने और उनके भाई को बुरी तरह पीटा। पीड़ित श्रद्धालु ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि मारपीट के दौरान उनके सिर में चोट आई है। कपड़े फट गए और मोबाइल भी टूट गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों ने मिलकर उन्हें व उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Advertisement