Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP News: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ ?

MP News: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ ?

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कि ओर से कई प्रकार कि योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के युवाओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए […]

Advertisement
CM Shivraj Singh Chauhan
  • October 30, 2023 1:36 pm IST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कि ओर से कई प्रकार कि योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना चलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के युवाओं को नए उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक लोन प्रदान करता है। इस योजना से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोले जा सकते हैं।

उद्यम क्रांति योजना

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी पात्र युवा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत एक लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा। वहीं सेवा सर्विस को शुरू करने के लिए एक लाख से 25 लख रुपए तक का ऋण भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से लोन के 3% ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। इसका लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासी और आठवीं पास आवेदक उठा सकते हैं। इसमें आवेदन करने वाले आवेदक की सालाना आय 12 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस योजना में 18 से लेकर 45 वर्ष के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं। इस मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में सिर्फ नए उद्यम स्थापित करने के लिए ही ऋण प्रदान किया जाता है।

ऐसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज़ फोटो, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आदि दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर ‘आवेदन करें’ के ऑपशन को चुनें।
  • क्रिएट न्यू प्रोफाइल का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में सभी जानकारी दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बना लें।
  • एप्लीकेंट लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके ‘सबमिट’ कर दें।

इस तरह अपना रजिस्ट्रेशन करा कर आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत 45 वर्ष से कम आयु के युवा नए उद्यम स्थापित करने के लिए बैंक लोन ले सकते हैं


Advertisement