Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MP News: देश की 82 फीसदी आबादी… जाने हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

MP News: देश की 82 फीसदी आबादी… जाने हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। इस कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हो रहे। इसी बीच उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मध्य प्रदेश में बागेश्वर बाबा और धीरेंद्र शास्त्री के बीच अच्छा बॉन्ड देखा […]

Advertisement
  • August 8, 2023 10:50 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इन दिनों बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। इस कार्यक्रम में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हो रहे। इसी बीच उन्होंने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मध्य प्रदेश में बागेश्वर बाबा और धीरेंद्र शास्त्री के बीच अच्छा बॉन्ड देखा जा रहा हैं। सोमवार को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन में छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने खुद को बाबा बागेश्वर का सबसे बड़ा भक्त बताया।

भारत हिंदू राष्ट्र

इस दौरान जब कमलनाथ से मीडिया ने हिंदू राष्ट्र को लेकर सवाल किया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर इस समय में देश की 82 फीसदी आबादी हिंदू है तो फिर ये कौन सा राष्ट्र है? हालांकि कमलनाथ ने खुद को सेक्युलर बताते हुए कहा कि वो संविधान में विश्वास करते हैं।

आकंड़ें सब बता रहे

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ से सवाल किया गया था कि क्या वो धीरेन्द्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले एजेंडे का समर्थन करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बनाने की क्या बात है? 82 फीसदी हिंदू भारत में हैं तो हम कहें कि यह हिंदू राष्ट्र है, यह कहने की क्या आवश्यकता है? ये तो आंकड़ें बता ही रहे हैं।

मैं हिंदू…

इससे पहले कथा के समापन पर कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए खुद को हनुमान बताया। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से कहा कि महाराज जी, आप ये मत सोचियेगा कि मेरे से आसानी से पीछा छूट जायेगा। मेरे और महाराज जी का रिश्ता हनुमान जी जैसा है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं गर्व से खुद को हिंदू कहता हूं।


Advertisement