Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आकाश गुर्जर एनकाउंटर पर महापंचायत, भीम आर्मी चीफ ने की न्याय की मांग

आकाश गुर्जर एनकाउंटर पर महापंचायत, भीम आर्मी चीफ ने की न्याय की मांग

भोपाल: मुरैना जिले के आकाश गुर्जर की उत्तर प्रदेश में हुई हत्या का मामला राजनैतिक मुद्दा बनता जा रहा है। आकाश गुर्जर के परिवार वालों का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आकाश की हत्या कर दी है। जिम्मेदार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मांग को भीम […]

Advertisement
  • May 5, 2023 11:21 am IST, Updated 2 years ago

भोपाल: मुरैना जिले के आकाश गुर्जर की उत्तर प्रदेश में हुई हत्या का मामला राजनैतिक मुद्दा बनता जा रहा है। आकाश गुर्जर के परिवार वालों का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आकाश की हत्या कर दी है। जिम्मेदार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मांग को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने भी समर्थन किया है

ग्वालियर में महांपचायत

आकाश गुर्जर की एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग लेकर ग्वालियर में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ग्वालियर पहुंचे। सरकार के सामने मांग दुहराई और कार्रवाई न होने पर सड़कों पर प्रदर्शन करने की चेतवानी भी दी है। महापंचायत में पुरे मामले की सीबीआई जांच की बात कही गई है। चंद्रशेखर का कहना है कि जिस पुलिस ने एनकाउंटर किया है पुलिस जांच कैसे कर सकती है। सरकार से परिवार को 1 करोड़ रूपया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पांच बीघा जमीन मिलना चाहिए। मांग न माने जाने पर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतवानी भी दी है।


Advertisement