Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अतिथि विद्वानों के समर्थन में उतरे कमलनाथ, CM शिवराज पर कसा तंज

अतिथि विद्वानों के समर्थन में उतरे कमलनाथ, CM शिवराज पर कसा तंज

भोपाल: आज राजधानी भोपाल में अतिथि विद्वानों ने धरना दिया । खराब मौसम होने के बावजूद अतिथि विद्वान धरने पर से नहीं हटे हैं । दरसअल अतिथि विद्वान अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर धरना दे रहें है। प्रदेश के अतिथि विद्वानों के समर्थन में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ […]

Advertisement
  • April 30, 2023 1:07 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: आज राजधानी भोपाल में अतिथि विद्वानों ने धरना दिया । खराब मौसम होने के बावजूद अतिथि विद्वान धरने पर से नहीं हटे हैं । दरसअल अतिथि विद्वान अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर धरना दे रहें है। प्रदेश के अतिथि विद्वानों के समर्थन में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए कमलनाथ ने लिखा कि बड़ी संख्या में अतिथि विद्वान राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बीच वे मुख्यमंत्री से सिर्फ यही मांग कर रहे हैं कि जो वादा उन्होंने अतिथि विद्वानों से किया था, उसे पूरा करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अतिथि विद्वान बेहोश भी हो गई हैं। मुख्यमंत्री जी मैं जानता हूं कि आप आजकल जनता के मन की बात सुनने की जगह किसी और के मन की बात सुन रहे हैं। लेकिन आपसे निवेदन है कि अतिथि विद्वान मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करते हैं, उनके साथ वादाखिलाफी किसी भी राजनीतिक शुचिता के खिलाफ है। आपको तत्काल उनकी न्यायोचित मांगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।

CM शिवराज पर कसा तंज

आज मन की बात के 100 एपिसोड पूरा होने के उपलक्ष में राजधानी भोपाल में एक कर्यक्रम का योजन किया था। जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी शामिल हुए। इस कर्यक्रम पर तंज कस्ते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की मन की बात सुनाने की बजाय आप किसी और के मन की बात सुन रहे हैं।


Advertisement