Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस के नेता डॉ गोविंद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, केंद्रीय बल की सुरक्षा मांगी

कांग्रेस के नेता डॉ गोविंद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा, केंद्रीय बल की सुरक्षा मांगी

भोपाल: जबलपुर में बजरंग दल के हंगामे के बाद कांग्रेस के नेता डॉक्टर गोविंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र लिखा डॉक्टर गोविन्द ने CISF की सुरक्षा की मांग की है। दरसअल, बजरंग ने जबलपुर में जिला कांग्रेस कमिटी के ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ किया और कांग्रेस पार्टी के […]

Advertisement
  • May 5, 2023 12:27 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: जबलपुर में बजरंग दल के हंगामे के बाद कांग्रेस के नेता डॉक्टर गोविंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र लिखा डॉक्टर गोविन्द ने CISF की सुरक्षा की मांग की है। दरसअल, बजरंग ने जबलपुर में जिला कांग्रेस कमिटी के ऑफिस में घुस कर तोड़फोड़ किया और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारे बाजी की। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगया और पुलिस के कुछ न करने पर नाराजगी जताई। पुरे मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है।

पुलिस मूकदर्शक बनी रही

डॉक्टर गोविन्द ने पत्र में जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उपद्रव, तोड़फोड़ को लेकर लिखा है। कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मरपीट की गई। इस पुरे घटना पर पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता कानून की कोई परवाह नहीं कर रहे।

कांग्रेस ऑफिस पर सुरक्षा की मांग

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनैतिक दल के कार्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम इस तरह हमला किया जाना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. घटना के वीडियो फुटेज देखने से सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अमित शाह को लिखे पत्र में गोविंद सिंह ने लिखा कि आपसे अनुरोध है कि जबलपुर के पुलिस अधीक्षक श्री टी. के. विद्यार्थी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं मध्यप्रदेश के जिला कांग्रेस कार्यालयों पर सी.आई.एस.एफ. की सुरक्षा उपलब्ध कराने का कष्ट करें.


Advertisement