Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • कैंसर से बचाव के लिए इन खाद्य पदार्थों को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

कैंसर से बचाव के लिए इन खाद्य पदार्थों को बनाएं अपनी डाइट का हिस्सा

भोपाल। कैंसर पूरी दुनिया में तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी का है जिसका पता काफी देर में चलता है और जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है। कैंसर के खतरे को कम […]

Advertisement
foods that prevent cancer
  • March 3, 2025 5:41 am IST, Updated 3 days ago

भोपाल। कैंसर पूरी दुनिया में तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी का है जिसका पता काफी देर में चलता है और जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है।

कैंसर के खतरे को कम करने के लिए जरूरी है कि आप सही डाइट लें। कैंसर से बचने के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं। जिससे आपकी बॉडी की इंफ्लेमेशन कम हो सके। साथ ही कोशिकाएं भी क्षतिग्रस्त हो सकती है।

ब्रोकली

ब्रोकली में ऐसे गुण पाए जाते है, जो इंफ्लेमेशन को कम करने का काम करते है। ब्रोकली शरीर में मौजूद खतरनाक पदार्थों को बाहर निकालने का भी काम करता है। ब्रोकली खाने से शरीर में कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं का निर्माण नहीं होता है। इतना ही नहीं यह आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी लाभकारी है।

बेरीज

बेरीज एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इसमें ऐसे गुण पाए जाते है जो कैंसर को शरीर में बनने नहीं देते। बेरीज शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करती है। साथ ही यह कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं को शरीर में बनने नहीं देती। बेरीज खाने से शरीर तरोताजा रहता है।

लहसुन

लहसुन में सल्फर नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है। जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है। यह पेट में कोलन और ब्रेस्ट कैंसर के खतर को भी कम करते हैं। लहसुन में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो स्ट्रैस को काफी हद तक कम करने का काम करता है। लहसुन खाना पूरे ही शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन नाम का कंपाउंड मिलता है, जो कैंसर के खतरे को कम करने का काम करता है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को रोकने में मदद करते हैं। हल्दी के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण डीएनए को डैमेज होने से बचाने का काम करते है।


Advertisement