Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • करना चाहते है होली की शॉपिंग को इन बाजारों का करें रुख, सामान मिलेगा एकदम सस्ता

करना चाहते है होली की शॉपिंग को इन बाजारों का करें रुख, सामान मिलेगा एकदम सस्ता

भोपाल। रंगों और उमंग का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर गुलाल, पिचकारी और होली के रंगों की खरीदारी हर किसी की जरूरत बन जाती है। अगर आप भी होली का सामान सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के ये बाजार आपके […]

Advertisement
Holi shopping
  • March 6, 2025 2:11 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। रंगों और उमंग का त्योहार होली 14 मार्च को मनाया जाएगा और इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस मौके पर गुलाल, पिचकारी और होली के रंगों की खरीदारी हर किसी की जरूरत बन जाती है। अगर आप भी होली का सामान सस्ते दामों में खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के ये बाजार आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं

तिलक नगर बाजार

पश्चिमी दिल्ली का तिलक नगर बाजार होली के सामान की खरीदारी के लिए शानदार जगह है। यहां गुलाल, नेचुरल कलर्स और रंग-बिरंगी पिचकारियां किफायती दामों पर मिल जाती हैं। खास बात यह है कि ऑर्गेनिक गुलाल भी यहां आसानी से उपलब्ध होता है, जिसे त्वचा के लिए सुरक्षित माना जाता है।

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट फैशनेबल कपड़ों के लिए मशहूर है, लेकिन होली पर यहां सस्ते रंग, पिचकारी और अन्य जरूरी सामान भी मिलते हैं। इस बाजार में खासतौर पर नेचुरल गुलाल और हर्बल रंग खरीद सकते हैं, जो त्वचा और बालों के लिए हानिकारक नहीं होते।

सरोजिनी नगर बाजार

सरोजिनी नगर सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि होली के सामान की खरीदारी के लिए भी बेहतरीन जगह है। यहां आपको नेचुरल गुलाल, वॉटर गन्स और स्प्रे कलर्स बेहद किफायती कीमत पर मिल जाते हैं। इसके अलावा आप यहां होली के लिए सस्ते और स्टाइलिश कपड़े भी खरीद सकते हैं।

पहाड़गंज मार्केट

अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास हैं, तो पहाड़गंज मार्केट में होली की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पिचकारी सिर्फ 20 रुपये से शुरू हो जाती है और गुलाल भी थोक भाव में मिलता है। यह बाजार उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कम बजट में होली की खरीदारी करना चाहते है। दिल्ली के ये बाजार होली के सामान की खरीदारी के लिए बेहतरीन हैं, जहां आप सस्ते और अच्छे क्वालिटी के रंग, पिचकारी और गुलाल खरीद सकते हैं।


Advertisement