भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच चंबल में चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई हंगामा न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक […]
भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच चंबल में चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई हंगामा न हो, इसके लिए प्रशासन की तरफ से तगड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि मुरैना से कांग्रेस उम्मीदवार को नजरबंद किया गया है.
बता दें कि विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान किए हैं। यहां उन्होंने वोट डालने के बाद आम जनता से अपने मत का उपयोग करने की अपील भी की है.
वहीं मतदान शुरू होने के बाद भोपाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जमोनिया के बूथ क्रमांक 172 की मशीन खराब होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि यहां करीब 20 मिनिट से ज्यादा समय तक मतदान प्रभावित हुआ है।
तीसरे फेज के मतदान में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि मुरैना में बीएसपी उम्मीदवार को भी नजरबंद किया गया है.BSP उम्मीदवार रमेश गर्ग को पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया है. बता दें कि आज तीसरे चरण में हो रहे मतदान को लेकर मुरैना लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. कांग्रेस उम्मीदवार नीटू सिकरवार को भी नजरबंद कर दिया गया है.