Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • MP Election: पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से नामंकन किया दाखिल

MP Election: पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से नामंकन किया दाखिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल कर दिया है। […]

Advertisement
  • October 26, 2023 9:38 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी हैं और वो चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ बेटे नकुलनाथ भी मौजूद रहे।

5 सालों में बढ़ें वोटर

मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। मालूम हो कि 2023 में मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हैं जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों की संख्या 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 थी। इन 5 सालों में 10 प्रतिशत पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला वोटरों की संख्या बढ़ीं हैं।

इन राज्यों में होना है चुनाव:-

मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़ – 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 25 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना


Advertisement