Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • MP Election 2023:बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, परिवार, महिलाएं और किसान के लिए किये ये वादे

MP Election 2023:बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, परिवार, महिलाएं और किसान के लिए किये ये वादे

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरो – शोरो से तेज है। इसी कम्र में बीजेपी ने आज अपना पिटारा खोल दिया है। दरअसल, बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मेनीफेस्टो में बीजेपी ने किसान, परिवार महिलाएं हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। जेपी नड्डा ने जारी किया […]

Advertisement
  • November 11, 2023 12:01 pm IST, Updated 1 year ago

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोरो – शोरो से तेज है। इसी कम्र में बीजेपी ने आज अपना पिटारा खोल दिया है। दरअसल, बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस मेनीफेस्टो में बीजेपी ने किसान, परिवार महिलाएं हर वर्ग को साधने की कोशिश की है।

जेपी नड्डा ने जारी किया पत्र

बता दे, बीजेपी का संकल्प पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया है।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
वही कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी किया गया था

किए ये प्रमुख वादे-

किसानों को गेहूं के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा जब्कि धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव होगे

तेंदू पत्ता के लिए प्रति बोरा 4000 रुपए देंगे.

स्कूली शिक्षा को कक्षा 12 तक फ्री करेंगे

6 न्यू एक्सप्रेस वे बनाएंगे.

इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो ट्रेन देंगे.

एजूकेशन, हेल्थ, किसान, अधोसंरचना उसकी खरीद क्षमता बढ़ाने का काम करेंगे.

हर फैमिली को प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में जॉब दिलाएंगे.

एम्स के आधार पर अस्पताल डेवलप करेंगे.

34 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण और सिंगरौली और रीवा में दो नए एयरपोर्ट बनाएंगे.

हर डिवीजन में मप्र में एक आईटीआई खोलेंगे

जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए तीन लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे.


Advertisement