Advertisement

MP News: कार का टायर फटने से हुआ हादसा, चार लोग जिंदा जले

भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। दरअसल टिमरनी थाना के अंतर्गत नौसर गांव के पास एक तेज रफ्तार में जा रही कार का टायर फट गया, जिसके बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के कारण कार में आग लग […]

Advertisement
  • May 31, 2023 2:19 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। दरअसल टिमरनी थाना के अंतर्गत नौसर गांव के पास एक तेज रफ्तार में जा रही कार का टायर फट गया, जिसके बाद कार एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के कारण कार में आग लग गई और चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।

तेजी से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार तेज रफ्तार में चल रही थी। कार का टायर फटने के कारण कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही उसमे आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी की कार में बैठे लोगो को निकलने का भी मौका नहीं मिला। कार बरकला चारखेड़ा गांव निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है। मृतिकों की उम्र 25-30 के बीच बताई जा रही है। घटना की जानकरी देते हुए हरदा के एसपी संजीव कुमार कंचन ने बताया कि आग बहुत तेजी से लगी, जब तक लोग मौके पर पहुंचे कार में बैठे लोगो की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा दिया है।


Advertisement