Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • गवाही देने जा रही युवती को दिनदहाड़े मारी गोली, पीड़िता ने छेड़छाड़ का कराया था केस दर्ज

गवाही देने जा रही युवती को दिनदहाड़े मारी गोली, पीड़िता ने छेड़छाड़ का कराया था केस दर्ज

भोपाल: धार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां एक 20 वर्ष की युवती को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दरअसल युवती ने दीपक राठौर नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए केस दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती आज कोर्ट में गवाही देने जा […]

Advertisement
  • April 26, 2023 12:55 pm IST, Updated 2 years ago

भोपाल: धार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां एक 20 वर्ष की युवती को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है। दरअसल युवती ने दीपक राठौर नाम के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगते हुए केस दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती आज कोर्ट में गवाही देने जा रही थी तभी वसंत विहार इलाके में युवक ने युवती पर फायरिंग कर दिया। लोगो का कहना है कि लगभग दो राउंड फायरिंग हुई । फायरिंग की आवाज सुन कर लोग मदद के लिए दौड़े और एम्बुलेंस बुलाया, लेकिन तब तक युवती को बचाया नहीं जा सका।

पहले से थे परिचित

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवती से परिचित था। आरोपी और युवती की पहले से जान-पहचान की बात सामने आई है। आरोपी युवती से शादी करना चाहता था। लेकिन रिश्ते में मनमुटाव होना तब शुरू हो गया जब युवती ने आरोपी पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया था। इस केस में एक बार गवाही देने जा रही युवती के साथ आरोपी ने मारपीट की थी।

पुलिस धरपकड़ में जुटी

पुलिस की टीम घटना-स्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने जुट गई है। घटना स्थल से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


Advertisement