Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • MP: शहडोल में रेत माफियाओं का कहर, एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, कुछ दिन पहले पटवारी को उतारा था मौत के घाट

MP: शहडोल में रेत माफियाओं का कहर, एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, कुछ दिन पहले पटवारी को उतारा था मौत के घाट

भोपाल। शहडोल में सक्रिय रेत माफियाओं ने पटवारी के बाद अब एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास बीते रात्रि करीब साढ़े 11 बजे हुईं। जिसमें ब्योहारी थाने में पदस्थ सहायक उनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी के ऊपर चालक ने अवैध […]

Advertisement
  • May 5, 2024 3:52 am IST, Updated 12 months ago

भोपाल। शहडोल में सक्रिय रेत माफियाओं ने पटवारी के बाद अब एक पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास बीते रात्रि करीब साढ़े 11 बजे हुईं। जिसमें ब्योहारी थाने में पदस्थ सहायक उनिरीक्षक महेंद्र प्रसाद बागरी के ऊपर चालक ने अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया। घटना में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर ने एसआई को रौदा

जानकारी के अनुसार बीती रात एएसआई बागरी दो अन्य पुलिसकर्मी के साथ एक फरार वारंटी को पकड़ने जा रहे थे। रास्ते में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली हेलीपैड के पास अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वाहन से उतरकर सहायक उप निरीक्षक मम्बागरी ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन, चालक ने भागने के प्रयास में ASI पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। मृतक पुलिसकर्मी के साथी सहकर्मी ASI गया प्रसाद कनौजिया और आरक्षक संजय ने मामले की जानकारी थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जब तक थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा एएसआई महेंद्र की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात शहडोल एडीजीपी डीसी सागर, पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। वारदात में शामिल फरार ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। मृतक एएसआई के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटियां हैं। सबसे बड़ी बेटी करीब 14 साल ही है। एएसआई मूल रूप से मप्र के सतना के रहने वाले थे।


Advertisement