Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • MP News: शहडोल में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर किए गए जब्त, चालक फरार

MP News: शहडोल में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर किए गए जब्त, चालक फरार

भोपाल: Shahdol जिले के जैतपुर के गाड़ाघाट से रेत का अवैध उत्खनन कर ले जाते दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ाघाट में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के अधार पर […]

Advertisement
  • February 2, 2024 12:19 pm IST, Updated 1 year ago

भोपाल: Shahdol जिले के जैतपुर के गाड़ाघाट से रेत का अवैध उत्खनन कर ले जाते दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ाघाट में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के अधार पर पुलिस की टीम गुरुवार देर रात मौके पर पहुंची और दो ट्रैक्टरों को मौके से जब्त किया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात चालक और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अज्ञात चालक पर केस दर्ज

दरअसल, जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसे रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। बता दें, अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस विशेष कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश में जिले भर में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने के लिए स्थानीय पुलिस सक्रिय है। जैतपुर क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर गाड़ाघाट से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों चालक फरार हो गए हैं। पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है।


Advertisement