भोपाल : भारतीय टीम की वतन वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इंडियन टीम की वतन वापसी के लिए सभी भारतीय पलके बिछाकर इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि विश्व विजेता टी20 जितने के बाद बारबाडोस में आए तूफान में फंस गई थी। इस कारण से रोहित की कप्तानी वाली टीम को स्वदेश लौटने में देरी हुई।
गुरुवार सुबह 6 बजे पहुंचेगी दिल्ली एयरपोर्ट
भारतीय टीम की वापसी के लिए स्पेशल विमान बारबाडोस पहुंच चुका है। इसका वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया गया है। वहीं प्लेन पहुंचने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से रवाना हुई है। टीम 4 जुलाई को सुबह-सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।
ऐसा होगा वापसी का कार्यक्रम
4 जुलाई को सुबह 6 बजे फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भारतीय टीम पीएम हाउस के लिए रवाना होगी।
पीएम से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगे।
मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे।
वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी।
वानखेड़े में एक छोटा प्रजेंटेशन होगा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह को वर्ल्ड कप को सौंप देंगे।
शाम होते ही कार्यक्रम समाप्त हो जायेगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज शामिल रहें।
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान. (गिल-आवेश पहले ही भारत आ चुके)