भोपाल: नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM पद की शपथ लेने वाले हैं. वह रविवार को शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवनमें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को PM पद की शपथ दिलाएंगी. उनके साथ ही उनके कई मंत्रियों के भी पद और गोपनीयता की शपथ लेने की संभावना है. चूंकि इस बार के चुनाव में कई राज्यों में BJP को उलटफेर का सामना करना पड़ा है, वहीं एमपी की 29 की 29 सीटों के साथ 100 फीसदी खरा उतरा, जबकि छत्तीसगढ़ की 11 में 10 सीटों पर कमल खिलाा. इस प्रकार एमपी -सीजी से बीजेपी के हिस्से में 40 में से 39 सीटें गई हैं. ऐसे में इन दोनों प्रदेशों को मोदी सरकार 3.0 से काफी उम्मीदे हैं. मंत्रिमंडल का गठन करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है, इसलिए इस बारे में तमाम पक्षों, सहयोगी दलों और अपनी पार्टी की राय जानने के बाद अंतिम फैसला नरेंद्र मोदी ही करेंगे.
तीसरी बार पीएम मोदी लेंगे शपथ
बता दें कि आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार(9 जून ) देश के पीएम पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा है. प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता जवाहरलाल नेहरू के बाद पहले तीन बार प्रधानमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में 282 सीटें और 2019 में 303 सीटें जीतीं, इस बार 240 सीटें हासिल कीं (272-बहुमत के निशान से 32 कम), लेकिन एनडीए सहयोगियों की मदद से {चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (16 सीटें) और नीतीश कुमार की जेडीयू (12 सीटें)} बहुमत के आंकड़े को पार कर गईं और 293 सीटें हासिल की हैं. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 232 सीटें हासिल कीं.