Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajgarh News: भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, 1 यात्री की मौत, 12 घायल

Rajgarh News: भोपाल से जयपुर जा रही बस राजगढ़ में पलटी, 1 यात्री की मौत, 12 घायल

भोपाल। राजगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH) क्रमांक 52 पर भोपाल से जयपुर की ओर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक AR06A9969 बड़ी पुलिया के पास अचानक पलट गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि12 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर होने […]

Advertisement
  • June 5, 2024 5:15 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। राजगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH) क्रमांक 52 पर भोपाल से जयपुर की ओर जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस क्रमांक AR06A9969 बड़ी पुलिया के पास अचानक पलट गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि12 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

यात्री हुए घायल

बता दें कि हादसा मंगलवार की रात करीब 9 बजे का है। भोपाल से जयपुर की और जा रही एमआर ट्रेवल्स की बस राजगढ़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 52 पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने और तेज ब्रेक लगाने के कारण आंतुलित होकर पलट गई। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पहुंची और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालाकर अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया। हादसे में एक यात्री की बस के नीचे दबने से मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई अमृत लाल के अनुसार एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। करीब 10 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


Advertisement