Wednesday, October 2, 2024

Weather Update: MP के कई जिलों में तेज लू का अलर्ट, सबसे गर्म रहा ये जिला

भोपाल। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. एमपी के अधिकतर शहरों का तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. बुधवार को मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे गर्म शहर निवाड़ी (Niwari) का पृथ्वीपुर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान छिंदवाड़ा (21.4 डिग्री) में दर्ज किया गया.

प्रदेश में बारिश और लू का अलर्ट

गुरुवार को एमपी में 2 से 3 डिग्री तक तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कई शहरों में लू (Heat Wave) और तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. शिवपुरी, राजगढ़, धार, मंदसौर, रतलाम, नीमच, सतना, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर में लू चलने और भिंड, दतिया, मुरैना और निवाड़ी जिले में तीव्र लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुना, अशोकनगर, विदिशा, शिवपुरी, रायसेन, सीहोर, देवास, शहडोल, उमरिया और डिंडोरी जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Ad Image
Latest news
Related news