Saturday, November 23, 2024

शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, धार-कटनी समेत MP के कई शहरों में बदल गए दाम

भोपाल। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.50 फीसदी की वृद्धि के साथ 83.98 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 1.05% की वृद्धि के साथ 80.06 डॉलर प्रति बैरल है। तेल कंपनियों ने ने रोजाना की तरह सुबह 6:00 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

एमपी में बदले दाम

एमपी में ईंधन के कीमतों में कहीं वृद्धि तो कहीं कमी देखने को मिली है। भिंड, बैतूल, दमोह, धार, देवास, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंदसौर, मुरैना, नीमच, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, शहडोल और विदिशा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली उछाल आया है। उज्जैन, शिवपुरी, रायसेन, सिवनी, सागर, राजगढ़, मंडला, खरगोन, होशंगाबाद, झाबुआ, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी और अनूपपुर में राहत मिली है।

प्रदेश में क्या हाल ईंधन का भाव?

एक लीटर पेट्रोल की कीमत राजधानी भोपाल में 106.47 रुपए, इंदौर में 106.50 रुपए, ग्वालियर में 106.40 रुपए, रीवा में 109.11, रुपए और उज्जैन में 106.64 रुपए, जबलपुर में 106.50 रुपए है। 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 91.78 रुपए, इंदौर में पॉइंट 91.89, रुपए, जबलपुर में 91.90 रुपए, रीवा में 94.51 रुपए और उज्जैन में 92.02 रुपए है।

यहाँ भी बदला भाव

छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। ओडीशा, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

Ad Image
Latest news
Related news