Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सलकनपुर देवीधाम में भीषण आग से मचा हड़कंप, दूर तक उठीं लपटें, इतनी दुकानें जलकर हुईं राख

सलकनपुर देवीधाम में भीषण आग से मचा हड़कंप, दूर तक उठीं लपटें, इतनी दुकानें जलकर हुईं राख

भोपाल। एमपी के प्रसिध्द देवी धाम सलकनपुर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर दुकानों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई, जिसने करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। हादसे में […]

Advertisement
  • May 18, 2024 5:35 am IST, Updated 1 year ago

भोपाल। एमपी के प्रसिध्द देवी धाम सलकनपुर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। सलकनपुर मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर दुकानों में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई, जिसने करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है।

आग से मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, सीहोर के रेहटी थाना अंतर्गत प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर की सीढ़ियों से स्थित दुकानों में शुक्रवार रात्रि अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें और धुएं के गब्बर दूर-दूर तक दिखाई दे रहे थे. आग की घटना सामने आते ही व्यापारियों के बीच गहमागहमी का माहौल हो गया और लोग घबरा गया. भीषण आग ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने का कारण

आग लगने के स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गैस टंकी में ब्लास्ट या शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकती है. आग लगने से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.


Advertisement