Sunday, November 24, 2024

प्रदेश में 9 बजे तक करीब 15 प्रतिशत मतदान, सीएम यादव ने डाला वोट

भोपाल। प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 13 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। चौथे फेज के साथ प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। चौथे फेज में कुल 74 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर है। ये 8 लोकसभा सीटें निमाड़ और मालवा क्षेत्र में आती हैं। पिछले चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। बता दें कि 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9.00 बजे तक 14.97 फीसदी वोट पड़े हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया मतदान

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने उज्जैन लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी के साथ उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र का पर्व है. मैं अपने परिवार के साथ वोट करने आया हूं. मैं एमपी की जनता से अपील करता हूं कि अपने घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें.”

सीटवार वोटिंग प्रतिशत देखें यहां-
देवास- 16.79
धार- 15.61
खंडवा- 14.68
इंदौर- 11.48
खरगोन- 15.35
मंदसौर- 16.61
उज्जैन- 16.80
रतलाम- 13.73

इतने लोग करेंगे मतदान

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में मालवा-निमाड़ की 8 सीटों उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगोन और खंडवा में सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मैदान में डटे 74 प्रत्याशियों का फैसला 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 675 मतदाता करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news