Sunday, November 24, 2024

Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बदलाव, ग्वालियर-हरदा समेत प्रदेश के कई शहरों में बढ़ गए दाम

भोपाल। रविवार होने के कारण ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के कीमतों को अपडेट नहीं किया गया है। इन दिनों क्रूड ऑयल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बरकरार है। 12 मई सुबह 6:00 बजे बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में बदलाव देखा गया है।

इन राज्य में पेट्रोल-डीजल खरीदने पर लिमिट

भारत के कुछ स्थानों पर ईंधन की किल्लत देखी जा रही है। त्रिपुरा राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल खरीदने पर लिमिट लगा दी है। बाइक के लिए 200 रुपए और कार के लिए 500 रुपए तक का पेट्रोल और डीजल खरीदने की अनुमती होगी। राज्य में पेट्रोल की औसतन कीमत 97.21 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की औसतन किस्मत 86.25 रुपए प्रति लीटर है।

इन राज्यों में हुआ बदलाव

रविवार को गोवा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, झारखंड, मणिपुर, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, यूपी और पश्चिम बंगाल में फ्यूल के रेट में इजाफा हुआ है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और बिहार में मामूली गिरावट देखी गई है।

प्रदेश में फ्यूल का हाल

एमपी के विभिन्न शहरो में पेट्रोल और डीजल के भाव अलग है। कहीं इजाफा तो कहीं कमी देखने को मिली है। बैतूल, अलीराजपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, दमोह, ग्वालियर, होशंगाबाद, हरदा, कटनी, खंडवा, रायसेन, खरगोन, सतना, शिवपुरी और सीधी में ईंधन के कीमतों में वृद्धि हुई है। उज्जैन, विदिशा, टीकमगढ़, शाजापुर, सिंगरौली, सिवनी, सीहोर, रीवा, सागर, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, पन्ना, मंडला, इंदौर, झाबुआ, धार, देवास, छतरपुर, बालाघाट, भिंड, बड़वानी, अशोक नगर, अनूपपुर और आगर मालवा में गिरावट आई है।

प्रदेश में क्या है ईंधन की कीमत?

प्रदेश में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.47 रुपए, इंदौर में 106.50 रुपए, ग्वालियर में 106.86 रुपए, मंडला में 107.03 रुपए, जबलपुर में 106.50 रुपए, रीवा में 108.73 रुपए और उज्जैन में 106.64 रुपए है। 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपए, ग्वालियर में 92.21 रुपए, जबलपुर में 91.90 रुपए, रीवा में 93.94 रुपए, इंदौर में 91 89 रुपए, और उज्जैन में 92.02 रुपए है।

Ad Image
Latest news
Related news