Thursday, September 19, 2024

प्रदेश में पांच बजे तक 62.28 फीसदी हुआ मतदान, राजगढ़ में सबसे ज्यादा पड़े वोट

भोपाल : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेज की वोटिंग आज मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू है। मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। पांच बजे तक के आंकड़े देखें तो प्रदेश में 62.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ में 72.08 प्रतिशत तो सबसे कम वोटिंग भिंड में 50.96 प्रतिशत हुई है।बता दें कि शुरुआती मतदाताओं में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा शामिल रहे।

किस सीट पर कितना मतदान

बैतूल में 67.97%
भिंड में 50.96%
भोपाल में 58.42%
गुना में 68.93%
ग्वालियर में 57.86%
मुरैना में 55.25%
राजगढ़ में 72.08%
सागर में 61.70%
विदिशा में 69.20%

दो पक्षो में हुई मारपीट

चुनावों के बीच छिटपुट घटनाएं भी सामने आ रही हैं। भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र के भदौरिया पुरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में लाया गया। दोनों पक्षों में फर्जी मतदान को लेकर बहस हुई। जो इतनी बढ़ी की एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है।

इन क्षेत्रों में वोटिंग जारी

वहीं आज हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक वोटर्स वोट डालेंगे। मध्य प्रदेश में तीसरे फेज की वोटिंग में 9 सीटों पर 81 हजार कर्मचारी अपना योगदान दे रहें हैं. वहीं, 20 हजार 456 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है. सुबह 7.00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6.00 बजे तक जारी रहेगा. भोपाल, मुरैना, विदिशा, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर और बैतूल संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हो रही है.

Ad Image
Latest news
Related news