Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • कांग्रेस को एक और झटका, बीना विधायक निर्मला बीजेपी में शामिल, सीएम यादव की सभा में थामा कमल

कांग्रेस को एक और झटका, बीना विधायक निर्मला बीजेपी में शामिल, सीएम यादव की सभा में थामा कमल

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस के एक बार फिर से झटका लग है। बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में निर्मला ने सागर के राहतगढ़ में आयोजित सभा में बीजेपी की सदस्यता ली। सागर से लगा झटका विधायक निर्मला सप्रे […]

Advertisement
  • May 5, 2024 8:41 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस के एक बार फिर से झटका लग है। बीना से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में निर्मला ने सागर के राहतगढ़ में आयोजित सभा में बीजेपी की सदस्यता ली।

सागर से लगा झटका

विधायक निर्मला सप्रे सागर में कांग्रेस की इकलौती विधायक थी। अब उनके भाजपा में जाने से जिले में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं बचा है। निर्मला सप्रे एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच उनका बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

थामा बीजेपी का दामन

दरअसल, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान होना है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव समेत भाजपा के अन्य नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। रविवार को सीएम मोहन यादव ने पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा की। इस सभा में मौजूद हजारों लोगों की भीड़ के सामने कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हों गईं।

सीएम यादव ने राहुल गांधी पर बोला हमला

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की अच्छी-खासी सरकार चल रही थी, लेकिन जैसे ही राहुल गांधी को लॉन्च किया, सरकार चली गई और 115 सांसद रह गए। 2019 में फिर लॉन्च किया गया, पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया, लेकिन सिर्फ 52 सांसद रह गए और उन्हें पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया।


Advertisement