Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में सेंध, भाषण देते समय कुछ हुआ ऐसा

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में सेंध, भाषण देते समय कुछ हुआ ऐसा

भोपाल। एमपी में तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. विदिशा से BJP प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़े जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक युवक ने उनसे माइक […]

Advertisement
  • May 5, 2024 7:53 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल। एमपी में तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार चरम पर है. विदिशा से BJP प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बड़े जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे है. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक युवक ने उनसे माइक छीनने का प्रयास किया. जिसका एक VEDIO भी वायरल हो रहा है.

माइक छीनने की कोशिश

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मंच पर पूर्व सीएम का माइक छीनने की कोशिश कर रहा है और इससे पहले कि वह अपनी योजना में सफल हो पाता, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और दूर ले जाते हैं. जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यह कहते हुए सुना जा सकता है, कोई बात नहीं. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और जनता से मतदान करने की अपील करते नजर आए. बता दें कि विदिशा सीट पर 7 मई को वोटिंग है.

क्या बोली पुलिस?

वहीं कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनोज दुबे ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में पता चला है. विदिशा के माधव नगर इलाके में हुई इस घटना के बारे में हम जानकारी जुटा रहे हैं. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवक को अभी पुलिस को नहीं सौंपा गया है.

पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

विदिशा BJP उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जब चुनाव आते थे कांग्रेस के नेता अपने क्षेत्रों में जगह-जगह शिलान्यास करते थे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते थे. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया मैंने CM रहते हुए क्षेत्र के लिए सभी विकास के कार्य किए. भाजपा के शासनकाल में ही बड़े-बड़े बांधों का निर्माण करवाया गया है.


Advertisement