Thursday, September 19, 2024

MP: नरसिंहपुर में 7 फेरे लेने के बाद सीधे पोलिंग बूथ पहुंच गई BRIDE , किया मतदान

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है.प्रदेश में टीकमगढ़ लोकसभा सीट, दमोह, रीवा, खजुराहो, सतना और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इस बीच एमपी के तमाम मतदान केंद्रों पर लोगों की खासी भीड़ नजर आ रही है, लेकिन वोटिंग की इस भीड़ में नरसिंहपुर के नेहरू हायर सेकेण्डरी विद्यालय बूथ पर लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली है। यहां जब एक नवविवाहित जोड़े को जिसने भी देखा, देखता ही रह गया. ये महिला वोटर देश के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर इतनी जागरूक है कि उसने शादी के मौके पर भी अपना वोट बेकार नहीं जाने दिया और अपनी विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

एमपी में दूसरे चरण का हो रहा मतदान

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश की 6 सीटों रीवा, खजुराहो, सतना, दमोह, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. नर्मदापुरम लोकसभा सीट की उदयपुरा विधानसभा के ग्राम पंचायत रमपुरा में भी नए नवेले दूल्हे ने मतदान किया. इसके साथ ही दूल्हें ने आम जनता से VOTE डालने की अपील की है.

Ad Image
Latest news
Related news