भोपाल। देश भर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आज होली के मौके पर भीषण आग लग गई। उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।
आरती के दौरान लगी आग
आज सोमवार सुबह मंदिर के गर्भगृह में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है आरती के दौरान गुलाल उड़ाने के कारण आग लगी। घटना में पुजारी समय 13 लोग झुलस गए। इस मामले में एक घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी पर पीछे से किसी श्रद्धालु ने गुलाल डाल दिया। तभी गुलाल आरती के दौरान दीपक पर गिरा।
केमिकल युक्त गुलाल के कारण लगी आग
बता दें कि गुलाल केमिकल युक्त था जिस वजह से आग भड़क गई। महाकाल के गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लेक्स लगाए गए थे। ऐसे में आग और अधिक फैल गई। हालांकि कुछ समय बाद फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया गया।