Tuesday, November 26, 2024

बल्लभ भवन में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर भीषण आग से हड़कंप मच गया है। भोपाल स्थित वल्लभ भवन में जबरदस्त आग लगी है. भोपाल में मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी फ्लोर पर आग लगी है. बता दें जहां आग लगी है, वहीं कई कर्मचारी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। कंट्रोल रूम से दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग फैलती ही जा रही है।

डीसीपी ने बताया

जोन-2 डीसीसी श्रद्धा तिवारी ने बताया, “फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे फ्लोर पर आग बुझाने की कोशिश जारी है। एसडीआरएफ की टीम अंदर गई हुई है, अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की की कोशिश जारी है. वहीं अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

फाइलें हुई थी स्वाहा

बता दें, इससे पहले, पिछले साल जून माह में एमपी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में भी आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आग से 12 हजार से ज्यादा अहम फाइलें स्वाहा हो गई थीं. आग लगने के समय भवन के अंदर 1 हजार से ज्यादा लोग थे, लेकिन उन्होंने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली थी।

Ad Image
Latest news
Related news