भोपाल। रविवार यानी आज प्रदेश मुखिया डॉ. मोहन यादव उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री यहां यादव महाकुंभ में शिरकत करेंगे। लोकसभा चुनाव के तौर पर दौरा खास बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ […]
भोपाल। रविवार यानी आज प्रदेश मुखिया डॉ. मोहन यादव उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री यहां यादव महाकुंभ में शिरकत करेंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान पर आयोजित यादव महाकुंभ में शिरकत करने के लिए आज लखनऊ पहुंचने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां पर मुख्यमंत्री प्रदेश भर से आए यादव समाज के लोगों को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही आज का यह मुख्यमंत्री के उत्तर प्रदेश के दौरे को खास बताया जा रहा है। देश में आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यह दौरा चुनाव से पहले यादव वोटरों को साधने की रणनीति से बताया जा रहा है।
इस सभा की खास बात यह है कि CM के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में यादव चला मोहन के साथ लिखे पोस्टर जगह-जगह पर लगाए गए है। बता दें इससे पहले CM यादव 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ क्लस्टर के लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग किए थे। अब ऐसे में आज रविवार को मुख्यमंत्री यादव लखनऊ पहुंच कर यादव समाज के कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।
देश में सभी राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है। ऐसे में बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए देश स्तर पर 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, मौजूदा रायपुर दक्षिण विधायक
दुर्ग – विजय बघेल, मौजूदा सांसद
महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी
बस्तर- महेश कश्यप
कांकेर- भोजराज नाग
राजनांदगांव- संतोष पांडेय, मौजूदा सांसद
कोरबा- सरोज पांडेय
सरगुजा – चिंतामणि महाराज
रायगढ़- राधेश्याम राठिया
बिलासपुर- तोखन साहू
जांजगीर-चांपा- कमलेश जांगड़े
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।