MP Breaking News: भोपाल में खराब मौसम के कारण नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्पेशल प्लेन नहीं उतर सका। आज भारतीय जनता पार्टी की कोर कमिटी बैठक के लिए सिंधिया को भोपाल आना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण प्लेन भोपाल के ऊपर चक्कर लगाता रहा। बाद में ATC से लैंडिंग की मंज़ूरी नहीं मिली जिस कारण सिंधिया का प्लेन दिल्ली की ओर मुड़ गया। बता दें कि भोपाल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को भी इंदौर की ओर डाइवर्ट किया गया है।
बारिश के कारण हुआ नुकसान
एमपी के भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। कई शहरों में ओले भी गिरे हैं। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इससे किसानों को खासा नुकसान हो रहा है। छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई थी, बिजली के साथ ओले भी गिरे थे. खंडवा, जबलपुर, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल समेत 15 शहरों में भी बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 शहरों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।