Thursday, November 21, 2024

हरदा ब्लास्ट के दिन ढोल बजाने पर कांग्रेस ने सिंधिया पर साधा निशाना, पटलवार में मिला ये जवाब

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 217 लोग घायल हैं। हादसे के बाद राज्य में राजनीति शुरू हो गई है। पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरना शुरू कर दिया है। दरअसल सिंधिया गुना दौरे पर हैं। इस दौरान बमोरी विधानसभा के उमरी में आयोजित आदिवासी सम्मलेन में वो नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस सिंधिया पर हमलावर है।

ढोल बजा रहे सिंधिया

बता दें कि शिवपुरी में मंगलवार को हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन के दौरान मंच पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया आदिवासियों के साथ ढोल बजाते और नाचते हुए नजर आये। सिंधिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे लेकर कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि मरी हुई संवेदनाओं का ज़िंदा आदमी देखिए। हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रहीं थी, तब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे।

सिंधिया गद्दार

पोस्ट में आगे लिखा हुआ है कि सिंधिया जी,आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई? ये कौन सा अहंकार है जो मौतों का भी जश्न मना देता है? आँखों में आँसू की जगह,जब ढोलक की थाप होती है। छटपटा उठती है मानवता, ये तो ग़द्दारी की छाप होती है। कांग्रेस के आरोपों पर सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा है कि उनके पास कोई काम नहीं बचा हुआ है। सिर्फ कटाक्ष करना रह गया है। देश की जनता ने तो कांग्रेस को नकार दिया है। हरदा हादसे से सभी को दुख हुआ है।

Ad Image
Latest news
Related news