भोपाल। एमपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड फिर बढ़ गई है। बता दें, प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा हैं।
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार – चढ़ाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों में पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से बदलाव हो रहा है। जिस कारण प्रदेश भर में हवा चल रही है। जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह- शाम के अलावा दिन में भी फिर ठंड बढ़ गई है। आज यानि की 7 फरवरी को भी लोगों को गलन का एहसास होगा।
पिछले 24 घंटे का पारा
एमपी के पिछले 24 घंटे पहले की बात करें तो गुना, ग्वालियर सहित कई जिलों का तापमान 23 डिग्री से नीचे आ गया। इसके अलावा उमरिया, भोपाल, सतना, रायसेन, जबलपुर, दमोह में 5 डिग्री से 8.4 डिग्री तक पारा लुढ़क गया।
6 फरवरी के बाद फिर बदला मौसम का मिजाज
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 6 फरवरी के बाद एक बार फिर मौसम करवट ली हैं और यह किस करवट बैठेगा आने वाले कुछ दिन में तय करेंगे। फिलहाल ग्वालियर-चंबल संभाग के लोगों को ठंड से राहत मिलने की बजाय एक बार फिर बारिश भरी ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है।