भोपाल। अगले कुछ दिनों तक लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिल सकती है. IMD ने तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. जानिए आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम- कड़ाके की ठंड से मिलेगी हल्की राहत मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. ऐसे में कड़ाके की […]
भोपाल। अगले कुछ दिनों तक लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिल सकती है. IMD ने तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है. जानिए आज आपके प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम-
मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. ऐसे में कड़ाके की ठंड से लोगों को हल्की राहत मिलेगी. आज प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने लगाया है. ऐसे में अनुमान है कि लोगों को ठंड से राहत जरूर मिलेगी. आज प्रदेश भर के तापमान में बढ़ोतरी होगी. गुरुवार को मौसम विभाग के अनुसार भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, मऊगंज और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा. वहीं, बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पांच जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया. शहडोल में तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, सिंगरौली 9.0 में डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम 9.6 में डिग्री सेल्सियस, शाजापुर 9.7 में डिग्री सेल्सियस और छतरपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद यानी 3 फरवरी से राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 3 फरवरी से उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार है. 6 फरवरी के बाद कुछ दिनों तक फिर से तेज ठंड पड़ सकती है.
राजधानी भोपाल में आज यानी शुक्रवार का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे तो कई जिलों में धूप भी खिलेगी ।