भोपाल। एमपी में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग ने आज भी एमपी के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई है। बीती रात हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। इसके अलावा सीहोर, छतरपुर, सहित कई जिलों में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी का मौसम
एमपी में पिछले 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में तेज बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग ने रीवा संभाग के जिलों के साथ सागर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, विदिशा, निवाड़ी, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
ऑरेज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक सीहोर, छतरपुर, भोपाल जिलों में घने से अति घना कोहरा छाने के कारण ऑरेंज एलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सतना, मऊगंज, इंदौर ग्वालियर संभाग के जिलों में के साथ रतलाम, भिंड, उज्जैन, मुरैना, मंडला, दमोह, सागर, पन्ना, मध्यम से घने कोहरा छाने का अनुमान जताया गया है। बता दें, घने कोहरे के चलते आवाजाही प्रभावित हो रही है। ट्रेन, बस, फ्लाइटें रट्ट हो रही है।